अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के सौजन्य से काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा आयोजित विशेष मानद सम्मान 2025 का आयोजन रविवार को किया गया।
दैनिक भास्कर दूत/मारुफपुर/चंवाराणसी । अथर्व फैमिली सभागार तेलियाबाग वाराणसी में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद के सौजन्य से काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा आयोजित विशेष मानद सम्मान 2025 का आयोजन रविवार को किया गया। सम्मान समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
मानद सम्मान 2025 के अंतर्गत महायोगी जिसने अपनी साधना से सर्व समाज के हित को सर्वोपरि रखते हुए भारतीय गुरु शिष्य परंपरा भारतीय ज्ञान परंपरा भारतीय अध्यात्म परंपरा भारतीय व्यवहार परंपरा भारतीय संस्कार परंपरा के अनंतर अपनी दिव्य साधना से सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने इंद्रेश दुबे उर्फ स्वामी ब्रह्मांड भैरव शरण जी को धर्म, अध्यात्म योग में विशेष योगदान हेतु विद्या वाचस्पति (मानद सम्मान 2025) से सम्मानित किया गया।
स्वामी
ब्रह्मांड भैरव शरण जी ने कहा कि यह अति सम्माननीय सम्मान मैं अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं। स्वामी ब्रह्मांड भैरव शरण जी को मानद सम्मान मिलने से पूर्वांचल वासियों में हर्ष व्याप्त है।