बाढ़ के पानी में पैर फिसलकर डूबने से मरी एक महिला, गाँव में छाया मातम

बाढ़ के पानी में पैर फिसलकर डूबने से मरी एक महिला, गाँव में छाया मातम

शेरपुर गाँव मे आज तड़के एक महिला की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
बाढ़ के पानी में पैर फिसलकर डूबने से मरी एक महिला, गाँव में छाया मातम

शेरपुर,भाँवरकोल /  त्रिलोकी नाथ राय। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर गाँव मे आज तड़के एक महिला की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता देवी (40) पत्नी अशोक यादव भोर में शौच करने गई थी ।

जब बहुत देर तक महिला वापस नही आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। तभी भागड़ पुल के पास ग्रामीणों द्वारा एक लाश देखी गई, परिजनों को सूचना मिली तो लोग पहुंच गये।

चौकी प्रभारी शेरपुर को जब सूचना  हुई तब दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से लाश को बहार निकाला गया।



आवश्यक कागजी कार्यवाही कर पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा। जांच एवं पूछ ताछ जारी है।

चुंकि ग्रामवासी बाढ़ से पहले से ही भयभीत है और प्रकार की दुखद घटना से गाँव में मातम का माहौल है।

गाजीपुर की खबरें - इसे भी पढ़ें 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .