CDO आर जगत सांई की अध्यक्षा में हर घर तिरंगा की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षा में हर घर तिरंगा की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें 02 अगस्त से 08 अगस्त तक विद्यालयो में रंगोली, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरुप राखी बनाने की कार्यशाला सहित विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी, लोगो को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाईन में उनके योगदान से अवगत कराया जाएगा।
09 अगस्त से 12 अगस्त तक तिरंगा महोत्सव व मेला का आयोजन जनसहभागिता के साथ किया जाएगा साथ ही लोग तिरंगा विद सेल्फी को पोर्टल पर अपलोड करेंगे। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और लोगों के घरों में तिरंगा प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि इस दौरान सभी लोग सम्मान के साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए।
15 अगस्त को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर भव्य रूप से सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान गाया जाएगा। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को समय से जिम्मेदारीपूर्वक दिये गए दायित्वों शतप्रतिशत पालन करते हुवे कार्यक्रम को भव्यतापूर्ण से सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा एवं एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित जनपद स्तरीय अधिकारी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।