जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसियों ने पंचपेड़वा रिंग रोड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव द्वय के सी वेणुगोपाल व अविनाश पांडेय सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कांग्रेसजनों ने जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया |
चदौली : मुगलसराय, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसियों ने पंचपेड़वा रिंग रोड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव द्वय के सी वेणुगोपाल व अविनाश पांडेय सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कांग्रेस जनों ने जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया |
इस दौरान कांग्रेस जनों ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेंट की, स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, देवेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश गुप्ता, नारायण मूर्ति ओझा कमलेश ओझा राजीव त्रिपाठी मधु राय, दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता सतीश बिंद जी के पांडेय डा भवानी शरण सिंह अकील अहमद औसाफ अहमद परमहंस सिंह अविनाश विश्वकर्मा इसरार कुरैशी कन्हैया मोदनवाल त्रिजा इलियट मुन्नी पटेल इसरार अली उदय प्रताप सिंह मोहम्मद आसिफ राकेश पाठक श्रीकांत पाठक राधेश्याम यदुवंशी, इकबाल अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे