World Indigenous Day : गोंड जनजाति समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

World Indigenous Day : गोंड जनजाति समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह को आदिवासी रिति रिवाज के साथ और आदिवासी समाज का मोमेंटो एवं वुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
World Indigenous Day : गोंड जनजाति समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
मुख्य अतिथि सय्यदराजा विधायक सुशील सिंह 

  •  चंदौली में गोंड जनजाति समाज ने विश्व आदिवासी दिवस  मनाया 
चंदौली / रघुनाथ प्रसाद गोंड । स्थानीय जनपद मुख्यालय स्थित बिमला वाटिका में मनाया गया जिसमें जल, जंगल, जमीन का अधिकार आदिवासी समाज के लोगों ने प्रकृति की सुरक्षा आदि काल से करते आ रहे हैं। गोंड आदिवासियों ने मुगलों और अंग्रेज़ों से स्वतंत्र कराने के लिए आजादी की लड़ाई में भगवान बिरसा मुंडा, शंकर शाह , रघुनाथ शाह ने 1857 की क्रांति में अपने जीवन को कुर्बान कर दिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सय्यदराजा विधायक सुशील सिंह को आदिवासी रिति रिवाज के साथ और आदिवासी समाज का मोमेंटो एवं वुके और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने कहा कि मुझे भी गोंड परिवार का सदस्य ही समझें इस समाज के लोगों को किसी प्रकार का काम अगर रुकता है तो अपने इस भाई एवं बेटा को याद कर सकते हैं। गोंड आदिवासी समाज के लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से परेशान  किया जाता है, तो अपने बेटे को तुरंत सूचित करें। भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम नहीं रह सकता है। 

 गोंड जनजाति समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस 

अगर आप को परेशान करेगा तो जिला ही नहीं वह प्रदेश से बाहर भेज दिया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक श्री कैलाश खरवार ने भी आदिवासी समाज के बारे विस्तार पूर्वक जल, जंगल, जमीन पर चर्चा किया। वहीं गोंड समाज की मातृ शक्ति निधि गोंड ने गोंडी रिति रिवाज एवं संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं समाज के भूमक श्री छबिल्ले गोंड ने सगा समाज के लोगों को गोंडी रिति रिवाज से शादी विवाह करने एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करें।

 अध्यक्षता रामजी सिंह नेताम, डॉ शम्भू गोंड, डॉ कुन्दन गोंड, पूर्व चेयरमैन रविन्द्र गोंड, रामजन्म गोंड, मनोज गोंड, बब्लू गोंड, संजय गोंड,अरुन गोंड, महेंद्र प्रताप गोडसे, कल्लू प्रसाद, संतोष गोंड, महादेव गोंड, कमलेश गोंड, जुलूस निकाला कर कचहरी तक समाप्त हुआ,सैकड़ों लोगों उपस्थित थे , संचालन बिजय धुरिया ने किया.

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .