पचफेड़वा रिंग रोड पर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान वाराणसी की ओर से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुयी दिखाई पड़ी।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर के कुशल मार्गदर्शन में अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.09.2025 को पचफेड़वा रिंग रोड पर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान वाराणसी की ओर से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुयी दिखाई पड़ी जिनके कुछ पास आ जाने पर संदिग्ध होने की सम्भावना को देखते हुए वाहन चालकों को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति यू टर्न लेकर भागने का प्रयास किये तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दीकर दोनों मोटर साइकिल पर बैठे हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
चेकिंग दौरान ई-चालान ऐप से दो पहिया सूपर स्प्लेन्डर पर लगे नं0 प्लेट पर अंकित नम्बर UP65EW2204 को ई-चालान ऐप चेक किया गया तो MBLJAW405PGE05726 व इंजन नं0 JA07AMPGE07769 अंकित पाया गया। जिसे मोटरसाइकिल में छपे चेचिस नं0 से मिलान किया गया तो दोनो में भिन्नता पायी गयी। मोटरसाइकिल में अंकित चेसिस नम्बर MBLJAR034H9D09450 को ई-चालान ऐप से चेक किया गया वाहन संख्या UP65CQ8351 अंकित पाया गया।
तथा बिना नम्बर प्लेट की काले रंग की हीरो स्प्लेन्डर प्लस को वाहन में अंकित चेसिस नम्बर MBLHAW114LHK75726 को जरिये ई-चालान ऐप चेक किया गया तो वाहन सं0 UP65DY5587 पाया गया। तीनो अभियुक्तो की पहचान 1. सौरभ कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी ग्राम जगरिया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 24 वर्ष, 2. आकाश कुमार यादव पुत्र नन्हे सिंह यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जगरिया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार 3. रंजन कुमार पुत्र लालमुनि पासवान उम्र 21 वर्ष ग्राम जगरिया थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार निवासी के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 471/2025 धारा 317(2)/318(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।