धीना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रेन से देशी शराब की तस्करी करने वाले 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार करके कब्जे से 90 पाउच अवैध देशी शराब बरामद किया गया ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर अनंत चन्द्रशेखऱ, पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर दिनांक 24.09.2025 समय 14.50 बजे रेलवे स्टेशन धीना के बाहर शराब ले जाते समय 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे सें Radico बिन्डीज लईम शीरा निर्मित देशी शऱाब की कुल 90 पाउच देशी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 7000/- रूपये आंकी गयी है। पकड़े गये पहले अभियुक्त की पहचान रंजन कुमार पुत्र हरिनारायन निवासी ग्राम नया टोला देदौर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष तथा दूसरे अभियुक्त की पहचान विजय उर्फ विजय कुमार पुत्र लगनदेव निवासी ग्राम नया टोला देदौर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो से शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं। वर्तमान समय में मुगलसराय, अलीनगर क्षेत्र मे शराब तस्करी की धर पकड़ लगातार होने के कारण पकड़े जाने के डर से छोटे रेलवे स्टेशन सें तस्करी का काम शुरु किया गया था परन्तु यहा भीं पुलिस द्वारा पकड लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुं.अ.सं. 94/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मुं.अ.सं. 95/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना चन्दौली।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-
1.रंजन कुमार पुत्र हरिनारायन निवासी ग्राम नया टोला देदौर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष
.मु0अ0सं0 95/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली
.मु0अ0सं0 208/23 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 148/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गहमर जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 57/24 धारा 363,366,376(2)(n) आईपीसी व 5I,6 पाक्सो एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
2.विजय उर्फ विजय कुमार पुत्र लगनदेव निवासी ग्राम नया टोला देदौर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार उम्र करीब 20 वर्ष
मु0अ0सं0 95/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना धीना जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 149/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गहमर जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण-
1.Radico बिन्डीज लाईम शीरा निर्मित देशी शऱाब कुल मात्रा- 90 पाउच देशी शराब (अनुमानित कीमत 7000/- रुपये )
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-में
1.भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2.का0 अमित सिंह थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |