चंदौली में 2462 ऑटो/ई-रिक्शा का सत्यापन करते हुए लगवाया गया QR कोड

चंदौली में 2462 ऑटो/ई-रिक्शा का सत्यापन करते हुए लगवाया गया QR कोड

आमजनमानस की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा ऑटो/ई-रिक्शा पर QR कोड  लगवाया गया. 

  • QR कोड को कैमरे के गुगल लेंस से स्कैन करने पर ऑटो/ई-रिक्शा के सम्बन्ध में प्राप्त होगी सम्पूर्ण जानकारी

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

श्री पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय, श्री वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा एवं सुविधा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुगम बनाये रखने के लिए आटो/ई-रिक्शा पर QR कोड को लगवाया गया है। 



किसी भी घटना/दुर्घटना/आपातकाल स्थिति में आम जनमानस द्वारा ऑटो/ई-रिक्शा पर लगे QR कोड को कैमरे के गुगल लेंस से स्कैन करके ऑटो/ई-रिक्शा के चालक/वाहन स्वामी का नाम, पता,फोटो व मोबाइल नंबर, वाहन का नंबर, वाहन रूट आदि के सम्बन्ध सम्पूर्ण जानकारी तत्काल प्राप्त कर सकते है। 


   ऑटो/ई-रिक्शा पर QR कोड के लगाये जाने से अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के साथ ही ऑटो/ई-रिक्शा से घटित होने वाले अपराधिक घटनाओं का अनावरण शीघ्रता के साथ किया जा सकेगा। तथा घटना में संलिप्त आटो/ई-रिक्शा के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी। 2462 ऑटो/ई-रिक्शा का सत्यापन करते हुए QR कोड लगवाया गया है



उपरोक्त व्यवस्था से जनपदवासियों को जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही किसी भी ऑटो/ई-रिक्शा पर बैठने पर उसकी सम्पूर्ण जानकारी भी रहेगी कि कौन-से ऑटो से सफर किये है।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |