सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 16.09.2025 को NH-2 अण्डर पास दक्षिणी सर्विस लेन मंदिर के पूरब की तरफ बगही तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेंकिग के दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से बगही गांव की तरफ से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम द्वारा आने वाले उक्त मोटरसाइकिल सवार को टार्च से रूकने का इशारा किया गया लेकिन तभी आने वाला उक्त व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल को तेजी से पीछे घुमाकर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान राजू मौर्या उर्फ सत्यप्रकाश साजन पुत्र विनोद मौर्या उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के रुप में हुई।
जिसके कब्जें से एक तमंचा और जेब से 02 जिन्दा कारतूस व UP67AN9688 स्प्लेण्डर बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 270/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण
देशी तमंचा व जिंदा कारतूस रखने का कारण पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने कुछ साथियो के साथ चोरी का कार्य करता हूं इसलिये यदि चोरी करते समय यदि कोई व्यक्ति जग जाय या सामने आ जाय तो इसी तमंचा का भय दिखाकर हम लोग मौके से भाग सके, इसीलिए उक्त देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस को अपने साथ रखते है।
यह पूछने पर कि पिछली बार तुमने चोरी कब किया था तो बताया कि पिछले वर्ष गर्मी के जून महीने मे भतीजा गांव से मै तथा मेरे साथी मिलकर 01 ट्रैक्टर ट्राली को रात मे ट्रैक्टर लाकर उसे टोचन कर चोरी किये थे जिसे हम लोग चोरी करके मौक से भाग गये थे.
उक्त चोरी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 93/24 धारा 379 IPC पंजी० किया गया था जिसमे दि. 07.07.2025 को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया था जिसे मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त माइकल यादव उर्फ नीरज यादव पुत्र मुन्ना यादव नि० ग्रा० नेवादा थाना सैयदराजा से बरामद किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
राजू मौर्या उर्फ सत्यप्रकाश साजन पुत्र विनोद मौर्या उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम नेवादा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी
1. एक तमंचा 315 बोर व मय 02 जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम- में
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 रामकुमार दुबे थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3.हे.का. नसिरुद्दीन मो0 हुमायू थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4.का0 विष्णुदत्त प्रजापति थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
5.का0 बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
6.का. शंकर राम सैयदराजा जनपद चन्दौली
7.चा0हे0का0 विरेश कुमार थाना सैयदराजा चन्दौलीशामिल रहे |