चंदौली में एक करोड़ 40 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक में 107 बोरी बुरादे की नीचे रखा गया था

चंदौली में एक करोड़ 40 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक में 107 बोरी बुरादे की नीचे रखा गया था

अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही कुल मात्रा 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 

  • अलीनगर व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय, वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी महोदय के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में  स्वाट/सर्विलांस टीम  व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 13.09.2025 को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना प्राप्त हुयी कि वाराणसी की तरफ से एक ट्रक जिसमें नीली व पीली तिरपाल से ढक कर बोरियों की आड़ में अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर सिन्घीताली पुल पर पहुचकर वाराणसी से चन्दौली जाने वाले मार्ग पर आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ट्रक जो नीले व पीले तिरपाल से ढ़की हुई थी, वाराणसी की तरफ से आती हुई दिखाई दी। 



जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया किन्तु पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ट्रक की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया । वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा ट्रेलर व डन्फर की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया पकड़े गये।
 पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान 

1. गुरदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी डांव टुंडली थाना पंजोखरा साहिब जिला अम्बाला हरियाणा उम्र करीब 38 वर्ष 
2. गुरपाल सिंह पुत्र महिन्दर सिंह निवासी रानी माजरा थाना साहिबजादा अजीत नगर पंजाब उम्र करीब 42 वर्ष के रुप में हुई। 
ट्रक वाहन संख्या PB 11 BY 7925 को चेक किया गया तो ट्रक के डाले में कुल 107 बोरी बुरादे के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब को छिपा रखा गया था। 

बरामद  अवैध अंग्रेजी शराब का विवरण इस प्रकार है:-

1.रायल चैलेन्ज प्रत्येक बोतल मात्रा 750ML का 37 पेटी 
2.रायल चैलेन्ज प्रत्येक बोतल मात्रा 375ML का 146 पेटी
3.मैकडावेल प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML का 123 पेटी
4.मैकडावेल प्रत्येक बोतल मात्रा 375ML का 264 पेटी
5.मैकडावेल प्रत्येक बोतल मात्रा 180ML का 180 पेटी

 जिसकी कुल मात्रा 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद  करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व  बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर  मु.अ.सं. 432/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 109 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है 

चंदौली में एक करोड़ 40 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक में 107 बोरी बुरादे की नीचे रखा गया था

 गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पंजाब व हरियाणा राज्य से सस्ते दामों पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम दोनों बराबर बराबर में बांट लेते है। 

स्वाट टीम-

उ0नि0 आशीष मिश्रा  SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 अरविंद भारद्वाज SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 आनंद सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 राणा प्रताप सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 रामानंद यादव SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 बिजेंद्र कुमार सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 आशुतोष सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
हे0का0 मंटू सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
का0 अजीत कुमार सिंह SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
का0 गणेश तिवारी SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली
का0 मनीष कुमार SOG/सर्विलांस  जनपद चन्दौली


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |