नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति केन्द्रों के बारे में जानकारी से सम्बंधित एसओपी की पुस्तिकाओं एवं ‘‘सशक्त नारी-समृद्व प्रदेश’’ शीर्षांकित फोल्डर का विमोचन किया गया। 

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ
  • मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों का किया गया उद्घाटन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति 5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 1663 थानों में नव स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों का उद्घाटन व मिशन शक्ति केन्द्रों से सम्बंधित एस0ओ0पी0 की पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। 

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति-5.0 के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित मा० विधायक पीडीडीयू रमेश जायसवाल एवं मा० विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं सहित उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व महिलाओं द्वारा देखा और सुना गया।

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगामी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश की समस्त माताओं, बहनों व बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा कहा कि जब हमारे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा और उनके अन्दर सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के साथ-साथ नारी होने पर गरिमा की अनुभूति होगी तो निश्चित रूप से हमारा प्रदेश एवं देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। 

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं महिलाओं तथा बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से सम्बंधित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृ बन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, उज्जवला योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उन्हें आर्थिक आजादी देने की दिशा में जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर इस मिशन में बाधा उत्पन्न करने वालों अथवा "मिशन नारी सशक्तिकरण" की मंशा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान में विगत संचालित फेज-4.0 में किये गये कार्यों के साथ महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, विकास, कल्याण इत्यादि से सम्बन्धित कई अन्य कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

मा० विधायकगणों द्वारा नारी शक्ति से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, लखपति दीदी योजना, नारी वंदन अधिनियम, स्टैण्ड-अप इंडिया योजना, नमो ड्रोन दीदी योजना, नारी वंदन अधिनियम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला गैस योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे जानकारी दी और मिशन शक्ति जैसी योजनाएं शामिल थीं, जो महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करती हैं। 

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो भी कार्य जरूरी होगा उसे पुलिस द्वारा प्राथमिकता पर किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए पुलिस गांव में भी जाकर जागरूक करेगी।

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के शुभारंभ अवसर पर महिला कल्याण विभाग सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में महिलाओं, बेटियों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में जनपद के चकिया क्षेत्र पितपुर गांव की छात्रा चंचल कुमारी को सम्मानित किया गया। 

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर चंचल कुमारी के बहादुरी की दास्तान सुनकर जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उसके साहस और कार्यों की चर्चा कर सराहना भी किया। चंचल कुमारी के कक्षा 8 वीं में पढ़ने के दौरान परिजनों द्वारा बाल विवाह किया जा रहा था जिसका उसने विरोध करते हुए प्रशासन की मदद लिया। 

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए समर्पित ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0’’ का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारम्भ

आज वह कक्षा 11 की छात्रा है और अपने शिक्षा के मिशन में आगे बढ़ रही है। यही नहीं अपनी घटना का सबक लेते हुए, पीड़ित व वंचित नाबालिग एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए गांव-गांव भी जा रही है। अब पीड़ितों के लिए वह हथियार का कार्य कर रही है। और पीड़ितों वंचितों के लिए रोल मॉडल बनी हुई है। इस कार्य के लिए चंचल कुमारी को कई जगह पुरस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, पीडी डीआरडीए, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |