धनघटा थाने के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे ने युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और उचित हिदायत दी।
संत कबीर नगर / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट : पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संदीप कुमार मीणा के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक संत कबीर नगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा धनघटा क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 7 सितम्बर 2025 को धनघटा थाना पुलिस द्वारा थाना धनघटा के संरक्षण में युवक की आत्महत्या की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई।
मेटा कंपनी से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ, उ.प्र. तथा संत कबीर नगर सोशल मीडिया सेल द्वारा युवक की फोटो, मोबाइल नम्बर एवं लोकेशन थाना धनघटा को आत्महत्या के सम्बन्ध में उपलब्ध कराई गई।
तत्पश्चात, थाना धनघटा के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पौली थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। धनघटा के यू.एन. नंदू, हेड कांस्टेबल सोनू पटेल और कांस्टेबल सलमान अंसारी, इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की खबर पोस्ट करने वाले युवक के घर पहुँचकर उसकी जान बचाई।
धनघटा थाने के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे ने युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और उचित हिदायत दी। युवक ने मौखिक रूप से कहा कि वह दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करेगा। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आभार व्यक्त किया।