ग्राम पंचायत विकास योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुए।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मेंमंगलवार को सम्पन्न हुए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 से वित्तीय वर्ष 2026-27 हेतु ग्राम सभा की बैठक कराते हुए कुल 9 थीमों के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर सम्बन्धित विवरण जी०पी०डी०पी० पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। उन्होंने पोर्टल पर अपलोड सहित अन्य संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को बाल सभा बैठक का आयोजन एवं दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मिशन
शक्ति के अन्तर्गत महिला सभाओं का आयोजन कराने के उपरान्त वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजनाहेतु ग्राम सभा की बैठकें कराया जाना प्रस्तावित है।
जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि सरकार की मंशानुरूप आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने की पहल है जिसमें आप सभी जिम्मेदार, अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्रों में कुशल कार्य करने वाले अधिकारीगण है हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी लोग मेहनत और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर, पीडी डीआरडीए बी बी सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार,खण्ड विकास अधिकारीगण, समिति के समस्त सदस्य सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।