नौगढ़ में गोशाला कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में कोई गोवशं एल०एस०डी० प्रभावित नहीं पाये गये.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
नोडल अधिकारी डॉ० आश्विनी कुमार तिवारी सयुक्त निदेशक, निदेशालय पशुपालन विभाग लखनऊ द्वारा लम्पी स्कीन डिजीज (LSD) के निरीक्षण हेतु जनपद चंदौली मे निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम विकास खण्ड नौगढ़ में गोशाला कांजी हाउस नौगढ़ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में कोई गोवशं एल०एस०डी० प्रभावित नही पाये गये, सभी गोवशों में एफ०एम०डी० एल०एस०डी० टीकाकरण किया पाया गया एवं आस-पास के पशुपालको के से टीकाकरण की जानकारी ली गयी टीकाकरण लगा पाया गया।
तत्पश्चात विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम अतायस करनौल सेमरा शहाबगंज के ग्रामों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पशुपालकों के गोवंशों को एफ०एम०डी० एल०एस०डी० टीकाकरण लगा पाया गया। LSD के टीकाकरण का भौतिक निरीक्षण तथा पशुपालकों के मध्य पशु जागरूकता गोष्ठी कि गयी तथा पशु पलकों को LSD बीमारी के रोकथाम के बारे में बताया गया। इसके पश्चात ग्राम के पशुपालकों को दवाई निशुल्क वितरित की गयी।