निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय, स्थित ई०वी०एम० वेयरहाउस का किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय, स्थित ई०वी०एम० वेयरहाउस का किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं गार्ड की तैनाती का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और सभी अभिलेख नियमित रूप से संधारित किए जाएं।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राजेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक तिमाही में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में यह निरीक्षण किया जाता है, जिससे पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनी रहे। निरीक्षण में सभी मशीनें सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम प्रभारी अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।