धीना पुलिस द्वारा ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

धीना पुलिस द्वारा ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु धीना पुलिस द्वारा ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार .

धीना पुलिस द्वारा ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनंत चन्द्रशेखऱ अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर 28/09/2025 समय 15:30 बजे धीना रेलवे-स्टेशन के बाहर पगदण्डी के रास्ते मोड़ पर शराब ले जाते समय 2 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे सें अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस कम्पनी की ओरिजनल विस्की मात्रा 180 ML की कुल 96 पाउच बरामद की गई। 

पकडे़ गये अभियुक्तों की पहचान कयामुद्वीन पुत्र सरफुद्वीन निवासी बारो नया टोला वार्ड थाना फुलवरिया जनपद बेगुसराय बिहार उम्र करीब 36 वर्ष व नितिश कुमार यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बजराहा थाना धमदाहा जिला पूर्णिया बिहार उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुं.अ.सं. 99/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर दोनो शराब तस्करो को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद,कांस्टेबल अमित सिंह,कांस्टेबल अजीत शामिल रहे।