जनपद के समस्त थानों द्वारा आज ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व दुर्गापूजा पंडाल के पदाधिकारी के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।
- आगामी दशहरा व दुर्गापूजा के त्योहार के दृष्टिगत की गई पीस कमेटी की बैठक
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा दिनांक 19.09.2025 को ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों व दुर्गापूजा पंडाल के पदाधिकारी के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में क्षेत्र के समस्त दुर्गापूजा पूजा समितियों के पदाधिकारी और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों नें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की, पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वालेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया।
साथ ही सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए बताया गया पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार- लाउड स्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें.
दुर्गापूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील