सैयदराजा पुलिस द्वारा गो तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 03 राशि गोवंश बरामद
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद के कुशल नेतृत्व मे गौ तस्करों व शराब तस्करी में लिफ्त वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 14.09.2025 को उ0नि0 रामकुमार दुबे मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम जेठमलुपर, जेठमलपुर तिराहे के पास से कुल दो अदद वाहन 1.बोलेरो मैक्स पिकप रजि0 नं. UP60CT1373 व 2.अशोक लीलैण्ड पिकप रजि0 नं. UP67T8204 से कुल 03 राशि गोवंश ( 03 राशि गाय) की बरामदगी करते हुए मौके से दो नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 266/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- अनिल यादव उर्फ गोरे पुत्र भरत यादव निवासी बलिया खटाल पोस्ट रेनू सागर बासी थाना अनपरा जन0 सोनभद्र तथा अपना मूल पता शिवरामपुर थाना दुबहड़ जन0 बलिया उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
- हजारी लाल गुप्ता पुत्र स्व0 श्री रामवृक्ष पता शंकर मोड़ गौतम नगर चंदौली मो.नं. 811520246 उम्र 53 वर्ष थाना कोतवाली चन्दौली जन0 चन्दौली
बरादगी का स्थान व समय-
एनएच 2 हाइवे पर स्थित ग्राम जेठमलुपर, जेठमलुपर तिराहे के पास से दिनांक 14.09.2025 समय 09.31 बजे
बरामदगी का विवरण
1.03 राशि गोवंश गाय
2.वाहन बोलेरो मैक्स पिकप रजि0 नं. UP60CT1373 व अशोक लीलैण्ड पिकप रजि0 नं. UP67T820
3.2655 रूपये नगदी व 02 अदद टच स्क्रीन मोबाइल
बरामदगी मे पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 राम कुमार दुबे थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3.हे0का0 हुमायुं थाना सैयदराजा चन्दौली
4.हे.का. रामा प्रसाद थाना सैयदराजा चन्दौली
4.का0 विष्णु प्रजापति थाना सैयदाराजा चन्दौली
5.का0 शंकर कमार थाना सैयदाराजा चन्दौली
6.का. गूंजन तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |