चंदौली के बरठी गांव निवासी राजेश्वर सिंह को राजस्थान सरकार ने बनाया राज्य निर्वाचन आयुक्त

चंदौली के बरठी गांव निवासी राजेश्वर सिंह को राजस्थान सरकार ने बनाया राज्य निर्वाचन आयुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के सेवानिवृत्त IAS राजेश्वर सिंह को राजस्थान के राज्यपाल द्वारा राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं पदेन अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है ।

चंदौली के बरठी गांव निवासी राजेश्वर सिंह को राजस्थान सरकार ने बनाया राज्य निर्वाचन आयुक्त

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

यूपी के चंदौली जनपद के सकलडीहा विकास खंड के बट्ठी ग्राम के मूल निवासी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश्वर सिंह को राजस्थान के राज्यपाल द्वारा राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं पदेन अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है । 

यह नियुक्ति 12 जुलाई, 2029 तक के लिये होगी | आयोग का मुख्य कार्य संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न कराना है ।

श्री सिंह पूर्व में एसडीओ, माउंट आबू , जिला मजिस्ट्रेट, जालोर एवं जयपुर, डिवीजनल कमिश्नर, उदयपुर, भरतपुर एवं जयपुर, प्रमुख सचिव, लघु उद्योग, पर्यटन, परिवहन, पशुपालन, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग  तथा अध्यक्ष, राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के पदों पर कार्य कर चुके हैं । श्री सिंह को कार्यक्षेत्र में परिश्रम, कार्यकुशलता, निष्ठा एवं नवाचार के लिए जाना जाता है । 

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का सूत्रपात किया और महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की । श्री सिंह गत वर्ष 31 जुलाई 2024 को राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |