सकलडीहा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमन्चा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 7.65 बोर बरामद किया गया.
- कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमन्चा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 7.65 बोर बरामद
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एंव स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.09.2025 को समय 22.55 बजे रात्रिगश्त के दौरान भोजापुर रेलवे क्रासिंग से बरठी जाने वाली मार्ग के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-177/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गुलशन पुत्र हरिवंश राम उम्र करीब 24 वर्ष व गुलशन कुमार गौतम पुत्र रामा प्रसाद गौतम उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम नोनार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के रूप में हुई।
पूछताछ विवरण
गिरफ़्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सुनसान स्थान पर खड़े होकर आने जाने वाले राहगीरो को तमन्चा व पिस्टल दिखाकर आर्थिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करते है। साथ ही यह भी बताया कि उनके अन्य साथी भी लूटपाट की घटनाकारित करने में साथ देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों नाम व पता
गुलशन पुत्र हरिवंश राम उम्र करीब 24 वर्ष
गुलशन कुमार गौतम पुत्र रामा प्रसाद गौतम उम्र करीब 25 वर्ष
निवासीगण ग्राम नोनार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-177/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।
(थाना स्थानीय द्वारा अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)
बरामदगी का विवरण
एक देशी पिस्टल
दो जिन्दा कारतूस 7.65 बोर
एक देशी तमंचा 12 बोर
एक बुलेट मोटरसाइकिल UP65CE7686( सीज)
बरामदगी एंव गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-में
1.प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 लक्ष्मीकान्त मिश्र कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.हे0का0 सतीश कुमार यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.का0 रोहित गौड़ कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली
5.का0 गौरव पटेल कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |