महिलाओ/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के थाना मुगलसराय की एंटीरोमियो टीम द्वारा रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इण्टर कालेज में, थाना धानापुर की एंटीरोमियो टीम द्वारा शहीद हीरा सिंह पीजी कॉलेज ब्लॉक धानापुर में, थाना बबुरी की एंटीरोमियो टीम द्वारा विद्यालयों व दुर्गा पूजा पंडालों में, थाना धीना की एंटीरोमियो टीम द्वारा हरिद्वार इंटर कॉलेज बखनियों में, थाना चन्दौली की एंटीरोमियो टीम द्वारा ग्राम मधुपुर में, थाना सैयदराजा की एंटीरोमियो टीम द्वारा ग्राम फेसुड़ा के पंचायत भवन में, थाना चकिया की एंटीरोमियो टीम द्वारा थाना चकिया पर, थाना सकलडीहा की एंटीरोमियो टीम द्वारा सकलडीहा इंटर कॉलेज में, थाना कन्दवा की एंटीरोमियो टीम द्वारा BNS इण्टर कॉलेज जलालपुर में व थाना बलुआ की एंटीरोमियो टीम द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल भगवानपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जागरुक किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से संबंध में संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शरणालय, शक्ति सदन व सखी निवास योजनाओं के बारे में बताया गया।
साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों यथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013, दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशांधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
साथ ही थाना स्थानीय पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का कार्य, उददेश्य, उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।