एसपी ने चार निरीक्षक को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर रैंक प्रतीक लगा शुभकामनाएं दी.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुुलिस कार्यालय चन्दौैली में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) अपर पुलिस अधीक्षक सदर की उपस्थिति में जनपद में नियुक्त निरीक्षक नागरिक पुलिस
1-शेषधर पाण्डेय,2- रमेश यादव,3-वेदव्यास मिश्रा4-भैया संतोष कुमार सिंह
को निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर उनके कंधो पर उनके पद के अनुरुप स्टार लगाकर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।