मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सॉई की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति की प्रथम बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।
- उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक की गयी चर्चा
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सॉई की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति की प्रथम बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता के द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
मिशन के प्रमुख उद्देश्यों में प्रदेश के युवाओं को देश के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिशन के क्रियान्वयन एवं इसके प्रचार-प्रसार हेतु सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे शासन के मंशा के अनरूप जनपद के युवाओं को व्यापक स्तर पर इसका लाभ प्राप्त हो सके।
मिशन के तहत एक एकीकृत पोर्टल विकसित किया गया है। इस पर बेरोजगार अभ्यर्थियों, श्रमिकों और मजदूरों का पंजीकरण हो रहा है। साथ ही निजी क्षेत्र की कंपनियां, भर्ती अभिकरण और जनशक्ति अभिकरण भी पंजीकृत हो रहे हैं।
रोजगार संगम के लिए rojgaarsangam.up.gov.in, आउटसोर्सिंग के लिए sewayojan.up.gov.in और होम सर्विस के लिए sewamitr.up.gov.in पोर्टल बनाए गए हैं।