डीएम ने सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति अभियान सहित अन्य कार्यां की समीक्षा

डीएम ने सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति अभियान सहित अन्य कार्यां की समीक्षा

जनपद के सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति संबंधित विभिन्न विभागों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न.

डीएम ने सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति अभियान सहित अन्य कार्यां की समीक्षा

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, जिला पंचायत, ग्रामीण अभियन्त्रण, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं मण्डी परिषद सहित विभिन्न विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति अभियान सहित अन्य कार्यां की समीक्षा की गई। 

बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून वर्षा के कारण खराब हुई सड़कों एवं पुरानी मरम्मत योग्य सड़कों की  और आवश्यकतानुसार पुनर्निर्माण की कार्यवाही को तेज करने के निर्देश दिए। आगामी प्रमुख पर्वों व त्योहारों से पहले अच्छी स्थिति में होने चाहिए, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

बैठक में अधिकारियों ने गड्ढा मुक्ति अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नवीनीकरण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड, चंद्र प्रभा, सिंचाई, मंडी परिषद, नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।