Crime शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व liquor smuggling में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु Kandva Police द्वारा मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 27 लीटर अवैध शराब की गयी बरामद
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Aditya Langhe द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कंदवा के कुशल नेतृत्व किया.
दिनाँक-18.10.2025 को थाना कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ककरैत कन्दवा नहर यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त 1.रणविजय पुत्र महाजन नि0 ग्राम जमुर्खा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 2.सूरज कुमार पुत्र कन्हैया उर्फ बृजेश कुमार नि0 ग्राम पताढी थाना शिवसागर जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 18 वर्ष द्वारा मोटरसाइकिल 1. UP67F5988 हिरोहोण्डा सी0डी0 डिलक्स 2. BR24AR0711 हिरो स्पलेन्डर प्लस से बोरी में ले जा रहे 45 पैकेट ब्लू लाइम व अंग्रेजी शराब 9 बोतल व 18 हॉफ रायल स्टेग के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0स0 93/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली पर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रणविजय पुत्र महाजन नि0 ग्राम जमुर्खा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
2.सूरज कुमार पुत्र कन्हैया उर्फ बृजेश कुमार नि0 ग्राम पताढी थाना शिवसागर जिला रोहताश बिहार उम्र करीब 18 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
45 पैकेट ब्लू लाइम व अंग्रेजी शराब 9 बोतल व 18 अद्धा रायल स्टेग
(कुल मात्रा करीब 27 लीटर)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 93/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कन्दवा जिला चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 साहब मय हमराह थाना कंदवा जनपद चंदौली

