“ पुलिस स्मृति दिवस-2025 ” पर एसपी चन्दौली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद पुलिस जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

“ पुलिस स्मृति दिवस-2025 ” पर एसपी चन्दौली एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद पुलिस जवानों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल को श्रद्धाजंलि दी गई.


  पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |                     

 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में Police Memorial Day-2025 के अवसर पर अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल को श्रद्धाजंलि दी गई तथा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को शहीद वीर जवानों की गाथा बताते हुए कहें कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपनें कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहनें की प्रेरणा देता है।

 आइए उन बहादुरों को "शत्-शत् नमन" करें जिनके लिए अपने कर्तव्य का पालन प्राणों से भी अधिक प्रिय रहा। इन वीर जवानों से हम सब भी सदैव अपने कर्तव्य व दायित्व को मन-वचन-कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय/लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे तथा सभी के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन सहित हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।


दिनाँक 01.09.2024 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधित में सम्पूर्ण भारत वर्ष में कर्तव्य की वेदी पर 186 पुलिसजनों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। इनमें से उत्तर प्रदेश के 03 पुलिसजन क्रमश: निरीक्षक/दलनायक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह व आरक्षी सौरभ कुमार सम्मिलित है। कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है।*

         

 अवगत कराना है कि पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 को भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हाॅटस्पिंग में, समुद्र तल से लगभग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किये गये हमले को निष्प्रभावी कर अपनें प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं।