विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही कमर, समाजवादी पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोग बसपा का थामा दामन

विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही कमर, समाजवादी पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोग बसपा का थामा दामन

बैठक में 2027 assembly elections के लिए पूरे जोश के साथ संगठन को चुस्त दुरुस्त रह कर पूरी मजबूती के साथ पार्टी का सहयोग करने का संकल्प लिया गया। 

विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही कमर, समाजवादी पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोग बसपा का थामा दामन

चंदौली :  सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष कुमार भारती की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम के आवास पर Bahujan Samaj Party की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरे जोशके साथ संघठन को चुस्त दुरुस्त रह कर पूरी मजबूती के साथ पार्टी का सहयोग करने का संकल्प लिया गया। 

विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही कमर, समाजवादी पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोग बसपा का थामा दामन

चुनाव में पार्टी के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी तन्मयता के साथ तन मन से लग कर अपने अपने बूथों के वोटों का मैनेजमेंट करने का कार्य करेंगे।बैठक में Bahujan Samaj Party के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित हो कर  उपस्थित कुछ लोग पार्टी की सदस्यता को भी ग्रहण किए।जिसमें गोविंद कुशवाहा बथावर व पूर्व प्रधान दिनदासपुर महेंद्र चौहान के नेतृत्व में पचास लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही कमर, समाजवादी पार्टी को छोड़कर सैकड़ों लोग बसपा का थामा दामन

बैठक को सम्बोधित करते हुए  सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने बताया कि हम सभी लोगों को पार्टी की National President and former Chief Minister of Uttar Pradesh, sister Mayawati jiके नेतृत्व में पार्टी की विचारों को घर घर पहुँचना और जगाने का कार्य करना है। बैठक को सम्भोधित करते हुए वाराणसी मंडल प्रभारी उमापति ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मे हर वर्ग का सम्मान सुरक्षित है और सर्वजन हिताय् व सुखाय के नीतियों पर बहुजन् समाज पार्टी कार्य भी करती है.


कार्यक्रम मे उपस्थितम् लोगों मे प्रेम सिंह, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, जयप्रताप राजभर,रुस्तम अली,श्यामसुंदर राजभर,गौरी राजभर, राजेंद्र प्रजापति, अनिल कुमार केशव, सहित बहुत लोग उपस्थित रहे।