भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बड़े भाई महंत ओंकार बन (55) का आकस्मिक निधन

भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बड़े भाई महंत ओंकार बन (55) का आकस्मिक निधन

मेहनौन क्षेत्र से BJP MLA Vinay Kumar द्विवेदी के बड़े भाई महंत ओंकार बन (55) का सोमवार को sudden demise गया.



  • केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह समेत विधायकों और जन प्रतिनिधियों ने जताया शोक 

Purvanchal News  Print / गोंडा : मेहनौन क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के बड़े भाई महंत ओंकार बन (55) का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। रविवार की आधी रात सीने में दर्द के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। ओंकार बन श्रीनगर मठ के महंथ और मेहनौन क्षेत्र से गन्ना डायरेक्टर थे। महंत के निधन से पूरा मेहनौन शोक में डूब गया है‌। 


महंत ओंकार बन के निधन पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम समेत अनेक जन प्रतिनिधियों ने विधायक के घर पहुंचकर  उन्हे सांत्वना दी और ढाढ़स बंधाया।

Tags