ई-लॉटरी के माध्यम से सरसों, चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया

ई-लॉटरी के माध्यम से सरसों, चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया

दिनांक-03.10.2025 को विकास भवन सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार की अध्यक्षता में तथा कृषकों की उपस्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया। 

ई-लॉटरी के माध्यम से सरसों, चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया

  • अपर जिलाधिकारी वि०रा० राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में ई-लॉटरी का हुआ आयोजन

चंदौली। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम और राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम योजनान्तर्गत सरसों, चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट हेतु विकासखण्डवार लक्ष्य से अधिक ऑनलाइन बुकिंग होने पर दिनांक-03.10.2025 को विकास भवन सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार की अध्यक्षता में तथा कृषकों की उपस्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया। 


इस अवसर पर उप कृषि निदेशक भीमसेन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर श्रीमती स्नेह प्रभा तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, चन्दौली के वैज्ञानिक श्री अमित सिंह उपस्थित रहें। 

ई-लॉटरी के माध्यम से सरसों, चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट हेतु लाभार्थी कृषकों का चयन किया गया

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा बताया गया की चयनित कृषकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया है तथा किन्ही कारणों से चयनित कृषक के मोबाइल नम्बर पर मैसेज नही गया है, वे अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर अपने चयन होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरसों बीज मिनीकिट हेतु कुल 835, चना बीज मिनीकिट हेतु 125, मटर बीज मिनीकिट हेतु 200 एवं मसूर मिनीकिट हेतु 750 कुल 1910 कृषकों का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है।


इसी के साथ ई-लॉटरी के माध्यम चयनित कृषकों को सूचित किया जाता है कि अविलम्ब अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर स्वयं उपस्थित होकर अपना बीज मिनीकिट पॉस मशीन के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त कर समय से अपनी फसल की बुवाई कर योजना का लाभ लें। साथ ही जिन कृषकों का चयन निःशुल्क मिनीकिट हेतु नहीं हो पाया है वे किसान भाई राजकीय कृषि बीज भण्डार से नियमानुसार सरसों, मटर एवं मसूर का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं।