मिशन शक्ति अभियान के तहत चौकी प्रभारी की तत्परता व त्वरित कार्यवाही से बची महिला की जान

मिशन शक्ति अभियान के तहत चौकी प्रभारी की तत्परता व त्वरित कार्यवाही से बची महिला की जान

 मुगलसराय अन्तर्गत मढ़िया गांव में कुएं में कूद गई है। डायल 112 व थाना मुगलसराय की पुलिस टीम की मुस्तैदी से बची एक महिला की जान, आत्महत्या का प्रयास विफल हो गया.


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली

 दिनांक 19.10.2025 को समय 08:50 पर डायल 112 को सूचना मिला की थाना मुगलसराय अन्तर्गत मढ़िया गांव में कुएं में कूद गई है। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली* द्वारा चौकी प्रभारी जलीलपुर व डायल 112 को बिना समय गंवाए महिला को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु निर्देशित किया गया।


तत्काल मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत गस्त कर रहे चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला व डायल 112 की टीम द्वारा त्वरित और साहसी कार्रवाई के चलते आत्महत्या करने का प्रयास कर रही एक महिला को रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया गया। तत्पश्चात महिला को नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है ।


आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा बचाव दल के सदस्यों की बहादुरी और त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि, "हमारी टीम ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए एक अनमोल जान बचाई है। समस्त जनपदवासियों से अपील करते हैं कि वे किसी भी तरह के तनाव की स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों ( जैसे वीमेन पावर लाइन – 1090,  महिला हेल्पलाइन – 181, पुलिस आपात सेवा – 112,  सीएम हेल्पलाइन – 1076,  स्वास्थ्य सेवा – 102, एम्बुलेंस – 108, साइबर हेल्पलाइन – 1930 ) पर अवगत कराये या निकटतम पुलिस स्टेशन व नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र से संपर्क करें।"