Chandauli : ट्रेन से कटकर गाजीपुर के युवक की मौत

Chandauli : ट्रेन से कटकर गाजीपुर के युवक की मौत

Dheena Railway Station के पश्चिम भैंसा मड़ई के पास खम्भा नंबर 727/10 दोनों ट्रैक के बीच एक 27 वर्षीय युवक की किसी ट्रेन से गिर जाने से कटकर मृत्यु हो गयी |


Chandauli :  ट्रेन से कटकर गाजीपुर के युवक की मौत

  • स्टेशन मास्टर के मेमो पर धीना पुलिस मौके पर पहुंची 
  • मृतक के जेब से मिले अधार कार्ड मोबाईल से उसके घर सूचना दी गयी 
  • मृतक की पहचान बीरबल पुत्र श्याम लाल ग्राम भडेसर थाना मुहमदाबाद जिला Gazipur के रूप में हुई 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के| East Central Railway Danapur Division अंतर्गत धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम भैंसा मड़ई के पास खम्भा नंबर 727/10 दोनों ट्रैक के बीच एक 27वर्षीय नवयुवक की किसी ट्रेन से गिर जाने कटकर मृत्यु हो गयी |

मिली जानकारी अनुसार सोमवार की भोर में दोनों ट्रैक के बीच एक नव युवक के ट्रेन से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर धीना को दी उनके मेमो पर Station House Officer Dhina Bhupendra Kumar Nishad ,बरिष्ठ उप निरीक्षक खेदु राम भारती आरक्षी सुनील कुमार राय मौके पर पहुंचकर ट्रैक को शव को बाहर निकाला उसके जेब से मिले अधार कार्ड व मोबाईल से उसकी पहचान बीरबल पुत्र श्याम लाल 27गाँव भदेशर थाना मुहम्द|बाद गाजीपुर के रूप में हुई |उसी निशान देही पर पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी |पुलिस धीना ने विधिक कार्यवाही कर शव को जिला अस्पताल चंदौली भेंज दिया |सुचना पाकर परिजन पोस्ट मार्टम हाउस पहुंच गये |