चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर Father of the Nation Mahatma Gandhi और पूर्व प्रधानमंत्री Lal Bahadur Shastri के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि (shradhanjali)दी गई। 

चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

  • आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को दिलाई सत्य और अहिंसा की शपथ
  • सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
  • जनपद के समस्त थानों एवं चौकियों में पुलिसकर्मियों ने महापुरुषों को किया नमन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

Aditya Langhe SP Chandauli द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 


चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य रखने की व अपने आस-पास साफ-सफाई करने की शपथ दिलाई गई और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया गया।


चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके सत्य और अहिंसा के विचारों को याद दिलाया और बताया कि उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने पर जोर दिया और उनके विचारों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया है। शास्त्री जी के "जय जवान जय किसान" के मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान कर सभी को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई Gandhi Jayanti व Lal Bahadur Shastri's birth anniversary

 इस अवसर पर अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगम्बर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, शेषधर पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक, रमेश यादव पुलिस उपाधीक्षक, वेदव्यास मिश्र पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।