Mobile Passport Van Service का हुआ उद्घाटन, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी ये सेवा

Mobile Passport Van Service का हुआ उद्घाटन, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी ये सेवा

मुख्य डाकघर, चंदौली में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से 'पासपोर्ट शिविर' का शुभारम्भ, यह सुविधा तीन दिनों तक अर्थात 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी। 

Mobile Passport Van Service  का हुआ उद्घाटन, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी ये सेवा

चंदौली। जनपद में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा मुख्य डाकघर, चंदौली एमडीजी में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा का शुभारंभ,नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत की गई है ताकि, दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके।


इसी क्रम में चंदौली जिले के पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय,

लखनऊ द्वारा मुख्य डाकघर, चंदौली में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से 'पासपोर्ट शिविर' का शुभारम्भ

किया जा रहा है । यह सुविधा तीन दिनों तक अर्थात 13, 14 एवं 15 अक्टूबर के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक

दिन के लिए कुल 50 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।


 इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल पर केंद्र के रूप में VAN-1 का चुनाव कर

 अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ये आवेदन मुख्य डाकघर, चंदौली में ही

VAN-1 के माध्यम से जमा होंगे।


. "मोबाइल पासपोर्ट वैन" सेवा वर्ष के प्रत्येक महीने में विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी।