Chhath Mahaparva पर सोमवार को शाम व्रती महिलाएं Setting sun god को अर्ध देकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर मनोकामना की भावनाएं प्रकट की.
- Gram Sabha Raitha में शिवमंदिर पर छठ पूजा पर वरिष्ठ उपनिरिक्षक खेदूराम भारती, ग्राम प्रधान मु दिलशेर काफ़ी सक्रिय रहे 
 - बीसों साल से शिवमंदिर पर ग्राम प्रधान मु दिलशेर छठ पूजा पर निभा रहे है काफ़ी सक्रिय भूमिका
 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जनपद के धीना थाना क्षेत्र के कस्बा कमालपुर के राम जानकी,चौरसिया मंदिरऔर ग्राम सभा रैथा में शिवमंदिर के पास स्थित भव्य सरोवर का छठ पूजा के अवसर पर निरीक्षण SDM Kundanraj Kapoor , तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने किया। Village head Sudama Jaiswal को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा तालाब में टूयब का बंदोबस्त करें,ताकि कोई गहरे पानी में आपात स्थिति में उसकी जान बचायी जा सके |
भर सक बच्चे स्नान न करें |जैकेट आदि की व्यवस्था रखें। CO SakaldihaSneha Tiwari ने कहा समय समय पर माइक से अलाउंस करते रहे।दूसरे तालाब की भी व्यवस्थापर नजर रखे।छठ महापर्व पर सोमवार को शाम व्रती महिलाएं अस्ताचल सूर्य देव को अर्ध देकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर मनोकामना की भावनाएं प्रकट की।कस्बा के पूर्वी तालाब पर सोमवार को अस्ताचल सूर्य देव को अर्ध देने के लिए व्रती महिलाएं,उनके परिवार और आस्था रखने वालें की भारी भीड़ इकट्ठा हुई जैसे लग रहा था कि कोई बहुत बड़ा मेला का आयोजन है।
साफ सफाई,पक्का घाट,मंदिर परिसर दिव्य सरोवर हर इंसान की खुशियां वया कर रही थीं।बच्चों के रंग बिरंगे खिलौने गुब्बारे,खाने की सामने बिक रही थी जिसका लुप्त बच्चे ले रहे थे।लाख पुलिस व्यवस्था के बावजूद कस्बा में रह रह कर जाम लग जाना,बाजार में ग्राहकों की खरीदारी,अधिकारियों का दौड़ा छठ महापर्व की महत्ता को उजागर कर रही थी।दो दर्जन से ज्यादा फल की दुकानें लगभग सत्तर लाख की बिक्री ग्राहक और व्यापारी दोनों खुशहाल दिखाईं दिए। माला फूल तथा देशी,विदेशी किस्म के गन्ने की भी बिक्री भी बढ़ चढ़ कर रही।
आस्था, श्रद्धा त्याग तपस्या का पर्व सभी के अंदर सद्भावना दिखाई दे रहा था। वहीं रैथा शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान मु दिलशेर ने साफ सफाई की ब्यवस्था के साथ प्रकाश की ब्यवस्था तालाब में बैर कैटिंग की गयी थी ब्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया था | बरिष्ठ उपनिरिक्षक खेदु राम भारती प्रधान मु दिलशेर छठ घाट पर काफ़ीसक्रिय रहे |करीब 20साल से मु दिलशेर छठ पूजा पर शिव मंदिर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं |


.jpeg)