विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को निकाली जाएगी जागरूकता रैली

विश्व मधुमेह दिवस पर 14 नवंबर को निकाली जाएगी जागरूकता रैली

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगहे (IPS ) द्वारा सुभाष पार्क से प्रातः साढ़े आठ बजे से मधुमेह जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया जायेगा।  

  • जे जे नर्सिंग होम एवं आई एम ए परिवार, मुग़ल सराय की ओर से आयोजन 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जनपद के JJ Nursing Home व आई यम ए के सहयोग से नक्षत्र लान अलीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शुगर की जाँच, आँखों की जाँच (ए एस जी अस्पताल वाराणसी के चिकित्स्कों द्वारा ), लीवर की जाँच (FIBROSCAN), नसों की जाँच, हृदय की जाँच (ECG), फेफड़ों की जाँच, B M D, C P R जाँच का निः शुल्क आयोजन किया गया है |

मधुमेह जागरूकता रैली Diabetes Awareness Rally का शुभारम्भ Superintendent of Police Chandauli Aditya Langhe (IPS) द्वारा सुभाष पार्क से प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा |

इस रैली के आयोजन के अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानों(1) सुभाष नगर मोड़ (कोलम्बिया फिटनेस जिम के नीचे )(2)कैलाश पूरी मोड़ (स्वागत इलेक्ट्रीक, जी टी रोड )(3)प्रभात स्टोर,जी टी रोड (4)आर्य समाज मंदिर, जी टी रोड (5)पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुग़लसराय )रेलवे स्टेशन परिसर में, (6)डी आर एम ऑफिस के परिसर में निः शुल्क की जाएगी |

स्वास्थ्य मेला अलीनगर के नक्षत्र लान में निः शुल्क जाँचों की ब्यवस्था की गयी है | उक्त आशय की जानकारी जे जे नर्सिंग होम एवं आई -ऍम ए परिवार, मुग़लसराय ने दी है |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |