शहीद संस्मरण इंटर कालेज पर 06/11/2025 दिन वृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार Kisan Goshthi का आयोजन किया गया है।
त्रिलोकी नाथ राय / भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर खुर्द गांव में स्थित Shaheed Smriti Inter College पर 06/11/2025 दिन वृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए Sahaj Jan Seva Kendra Manager Rajesh Yadavने बताया कि इस गोष्ठी में शेरपुर ग्राम पंचायत के सभी पुरवे शेरपुर कलां, शेरपुर खुर्द, सेमरा, शिव राय का पूरा, बच्चलपुर, छानवे, पचासी, सत्तर , धर्मपुरा, के किसान शामिल हो सकते है। सभी किसानों की समस्याओं को Sub-District Magistrate Harshita Tiwari द्वारा सुना जाएगा ।मौके पर लेखपाल, कानूनगो एवं कृषि संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ।

