चंदौली में 7 नवंबर को एक दिवसीय जनपदस्तरीय किसान मेला का आयोजन

चंदौली में 7 नवंबर को एक दिवसीय जनपदस्तरीय किसान मेला का आयोजन

कृषि क्षेत्र में उन्नतशील फसलों की जानकारी हेतु 7 नवंबर को केवीके परिसर में One day district level farmers fair का आयोजन होगा .

चंदौली में  7 नवंबर को एक दिवसीय जनपदस्तरीय किसान मेला का आयोजन

  • खेती की उन्नत जानकारी के लिए लग रहा कृषि मेला

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

Deputy Director Agriculture Bhimsen ने बताया कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के तहत, Chandauli जिले में एक दिवसीय किसान मेला 07.11.2025 को सुबह 11 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र, चन्दौली में आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए है, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि हो सके। 


इस मेले में कृषि विशेषज्ञों द्वारा नई किस्मों और कृषि पद्धतियों पर चर्चा करते हुए जानकारी साझा किया जायेगा साथ ही जनपद के किसान अपनी सफलता की कहानियाँ और अनुभव भी साझा करेंगे। उक्त मेले में जनपद के प्रगतिशील कृषक, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स, एन०जी०ओ० एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे। 


विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी/ स्टाल लगाकर आमजन को योजनाओं एवं कृषि क्षेत्रों के विभिन्न विधियों से लोगों को जागरूक करेंगे। पी०एम०-किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों के समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष स्टाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री किया जायेगा। किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतें प्राप्त की जायेगी तथा इसका विवरण शिकायत पंजिका में अंकित किया जायेगा। 


प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी यथा सम्भव निराकरण करेंगे। किसान मेले में जनपद के आत्मा के समूह, एन०जी०ओ० तथा कृषि संबंधित अन्य कम्पनियों उत्पादों का स्टाल लगायेंगे। मेले में कृषि ऋण शिविर का आयोजन लीड बैंक अधिकारी व डी०डी०एम० नाबार्ड के सहयोग से किया जायेगा। कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विषय में जानकारी दी जाय। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा।