जनपद के 8 ब्लॉकों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटर की होगी बहाली

जनपद के 8 ब्लॉकों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटर की होगी बहाली

जिले के सदर ब्लाक , बरहनी नियामताबाद, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर, चकिया एवं शहाबगंज ब्लाकों में Panchayat Assistant / Accountant-cum-Data Entry Operator के vacant posts पर Recruitment की जायेगी। 


जनपद के 8 ब्लॉकों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटर की होगी बहाली


  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |


 जिले के सदर ब्लाक , बरहनी नियामताबाद, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर, चकिया एवं शहाबगंज ब्लाकों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट -कम-डाटा इंट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि इसके लिए प्रक्रियानुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

जनपद के 8 ब्लॉकों में पंचायत सहायक / एकाउण्टेंट-कम-डाटा इंट्री आपरेटर की होगी बहाली
 जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा 

उन्होंने कहा कि निदेशक पंचायती राज - यूपी के कार्यालय आदेश पर पंचायत सहायक / एकाउन्टेन्ट-कम- डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन किए जाने हैं। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट - कम- डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों का विवरण एवं आवेदन फार्म का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से विस्तृत रूप से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तक है ।