चोरी की एक एनड्रायड मोबाईल फोन, चोरी के 8000 /रू0 व एक चोरी की मोटर साइकिल तथा घटना मे प्रयुक्त एक सब्बल की बरामदग, दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की एक एनड्रायड मोबाईल फोन, चोरी के 8000 /रू0 व एक चोरी की मोटर साइकिल तथा घटना मे प्रयुक्त एक सब्बल की बरामदग, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Dheena Police टीम ने चोरी की एक Android mobile phone चोरी के 8000/रू0 व एक चोरी की मोटर साइकिल तथा घटना मे प्रयुक्त एक सब्बल की बरामदगी के साथ Two accused arrested हुए. 

चोरी की एक एनड्रायड मोबाईल फोन, चोरी के 8000 /रू0 व एक चोरी की मोटर साइकिल तथा घटना मे प्रयुक्त एक सब्बल की बरामदग, दो अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

Superintendent of Police Chandauli, Aditya Langhe द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा स्वाट सर्विलांस की मदद से मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 02.11.2025  समय 11.00 बजे तम्बागढ पुलिया थाना धीना से चोरी गई एनड्राइव मोबाइल, चोरी गये आठ हजार रुपयें तथा चोरी गयी A motorcycle Hero Splendor number UP67AF9979 की बरादमगी करते हुए दो अन्तर्जपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 

1. राजेन्द्र उर्फ जंगली पुत्र जगदीश उर्फ गेंदा निवासी ग्राम गोडसरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 59 वर्ष

.2. अविनाश उर्फ संजय पुत्र स्व0 सुदामा निवासी ग्राम गोडसरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता रमाशंकर सिंह का ईट का भट्टा ग्राम नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 29 वर्ष  के रुप मे हुई हैं। 


बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।


पूर्व की घटना- 

1- दिनांक 30.10.2025 को थाना धीना पर ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 इन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम महुरा महराजपुर थाना धीना जनपद चन्दौली द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके घर में छत के रास्ते घुसकर आलमारी व बक्से का ताला तोडकर उसमे रखा 8000 रुपये नगद तथा हारवेस्टर चालक सेवाराम की एक इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।


2-सलीम पुत्र सुबेदार सलमानी निवासी नदरा थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेन्डर संख्या UP67AF9979 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर तथा मु0अ0सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।  


अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास –

1.मु0अ0सं0 113/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना धीना जनपद चन्दौली 

2.मु0अ0सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना धीना जनपद चन्दौली 

3.मु0अ0सं0 491/2010 धारा 60(2),63  आबकारी अधिनियम थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 


बरामदगी का विवरण-

1.एनड्रायड मोबाईल कम्पनी इनफिनीक्स 

2.मोटरसारइकिल रजिस्ट्रेशन स0-UP67AF9979 । 

3.चोरी का 8000/- रुपया 

4.घटना मे प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल 


  गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य में 

1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद  धीना जनपद चन्दौली

2..उ0नि0 प्रेमनारायण यादव थाना धीना जनपद चन्दौली

3.उ0नि0 राजेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली 

4.का0 शंकर कुमार थाना धीना जनपद चन्दील 

5.का0 आयुष गुप्ता थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |