सभी पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की.
- समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जल्द से जल्द नियुक्त करें बूथ लेवल एजेंट जिलाधिकारी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग District Election Officer/District Magistrate Chandra Mohan Garg द्वारा जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों Recognized National Political Parties के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक की। बैठक का उद्देश्य सभी पोलिंग बूथ पर "बूथ लेवल एजेंट" (BLA) की नियुक्ति को लेकर चर्चा करना था।
गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ( Election Commission of India )ने मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलए की तैनाती की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति से पोलिंग बूथ के अंतर्गत नागरिकों को बेहतर मार्गदर्शन और सहायता मिल सकेगी। इसके लिए दलों को निर्धारित फॉर्मेट पर फोटो सहित जानकारी भरकर बीएलए की जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी है।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से जल्द से जल्द बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति करने व सूची जारी करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया एवं इसका अनुपालन करने को कहा। जिलाधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को कहा कि जनपद के पार्टी पदाधिकारी का निर्वाचन सम्बन्धी जिज्ञासा का समाधान करना हम सभी का दायित्व है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


