रैथा गाँव के जल निकासी की समस्या जल्द होगी दूर : सुशील सिंह

रैथा गाँव के जल निकासी की समस्या जल्द होगी दूर : सुशील सिंह

जिले के ग्राम सभा रैथा में गाँव के जल निकासी Water evacuation हेतु मात्र रैथा गाँव से सटा तालाब है जो बेमौसम बारिश से पूरा लबालब भरा हुआ है. 

रैथा गाँव के जल निकासी की समस्या जल्द होगी दूर : सुशील सिंह
रैथा गाँव से सटा तालाब 

मुख्य बातें :-
  • मौके का जल्द ही निरीक्षण कर ,विधायक सैयदराजा ने रैथा गाँव की जल निकासी का भरोसा दिलाया 
  • पानी जमाव से बच्चों का पठन-पाठन, जच्चा-बच्चा केंद्र, धान की पकी फ़सल डूबी, गाँव के रास्ते प्रभावित 
  • दिवाकर राय पत्रकार ने विधायक सुशील सिंह ( MLA Sushil Singh )से मोबाईल फोन से जल निकासी की समस्या (Drainage problems ) से कराया अवगत 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिले के Gram Sabha Raitha में गाँव के जल निकासी हेतु मात्र रैथा गाँव से सटा तालाब है जो बेमौसम बारिश से पूरा लबालब भरा हुवा है जिससे पानी गाँव में प्रवेश कर गया है और साथ ही छोटे छोटे बच्चों को स्कुल जाने वाला रास्ता जो गाँव केतालाब बीचो बीच है पूरी तरह डूब गया है यही नहीं फायर स्टेशन (fire station) को जाने वाला रास्ता भी डूब गया है किसानों के खेत में पड़ी धान की पकी फ़सल भी डूब गयी है |




साथ जच्चा बच्चा केंद्र भी पानी से घिर गया है जिससे छोटे बच्चों, मरीजों को इलाज कराने में घोर परेशानी हो रही है |पूर्व में यह पानी निकासी रैथा धीना पक्की सड़क से सटे खाई से निकलकर अगहर नाला में चला जाता था |जो वर्तमान में सड़क के किनारे बसे लोगों द्वारा उस खाई को पाट दिया गया है जिससे पानी नहीं निकलने से पानी जाम हो गया है |

इस भयावह स्थिति से दिवाकर राय पत्रकार ने मंगलवार को माननीय विधायक सैयदराजा MLA Syedaraja से मोबाईल फोन से उनके नंबर पर विधिवत अवगत कराया |विधायक जी ने पानी की समस्या को गंभीरता से लिया और कहा कि देखवाकर इस समस्या को जल्द ही दूर किया जायेगा |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |