सुपर मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डा. विनोद राय ने चार गोल्ड दो सिल्वर मेडल जीतकर चंदौली जिले का नाम किया रौशन

सुपर मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डा. विनोद राय ने चार गोल्ड दो सिल्वर मेडल जीतकर चंदौली जिले का नाम किया रौशन

शासकीय महाविद्यालय बरगवां जिला सिंगरौली,( म प्र) के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद कुमार राय ने सुपर मास्टर्स गेम्स एशोसियेशन मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से दो दिवसीय प्रतियोगिताका आयोजन उज्जैन में हुआ .  

  • डा. विनोद राय मूल रूप से चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के रैथा गाँव के हैं निवासी
  • वर्तमान में मध्य प्रदेश बैढ़न जिले में बरगवां महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर हैं कार्यरत 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

शासकीय महाविद्यालय बरगवां जिला सिंगरौली,( म प्र) के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद कुमार राय (Senior Sports Officer Dr. Vinod Kumar Rai)  ने सुपर मास्टर्स गेम्स एशोसियेशनमध्य प्रदेश भोपाल की ओर से दो दिवसीय प्रतियोगिताका आयोजन उज्जैन में हुवा |जिसमें जहाँ बरगवां महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी डा विनोद राय ने चार स्वर्ण एवं दो रजत पदक 🥇🥈जीतकर (Winning four gold and two silver medals) मध्य प्रदेश के साथ साथ चंदौली जिले (Chandauli district) का भी नाम रोशन किया | डा, विनोद राय चंदौली जिले में स्थित सकलडीहा तहसील के रैथा गाँव के निवासी हैं |


सुपर मास्टर्स  गेम्स प्रतियोगिता जो उज्जैन में  आयोजित की गयी थी ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ विनोद कुमार राय ने आर्म रैसलिंग लेफ्ट एवं राइट ,पावरलिफ्टिंग ,जैवलिन ,मैं 4  स्वर्ण एवं शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो में 2 रजत पदक जीतकर सिंगरौली जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है । 


डॉक्टर विनोद कुमार राय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 जनवरी 2026 से बम्बई में आयोजित है।


 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |