सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रैथा गाँव Raitha village के जल निकासी की समस्या Drainage problems स्थाई निदान कराने हेतु अपने प्रतिनिधि अन्नू सिंह और ग्रामीण अभियंत्रण अवर अभियंता विनोद कुमार मिश्रा को गुरुवार को मौके पर भेजकर स्थालीय निरिक्षण कर मौके की स्थिति की जानकारी कराया |
- मौके पर ग्रामीण अभियंत्रण के अवर अभियंता विनोद कुमार मिश्रा मौजूद रहे
- जल निकासी के खुदाई हेतु संबंधित लोगों ने सहमति पत्र देने की बात कही
- सहमति पत्र मिलते ही जल निकासी हेतु नाली खुदाई और टेंडर बनाकर पक्की नाली बनाई जाएगी : अन्नू सिंह
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ( Syedaraja MLA Sushil Singh)ने रैथा गाँव के जल निकासी की समस्या स्थाई निदान कराने हेतु अपने प्रतिनिधि अन्नू सिँहऔर ग्रामीण अभियंत्रण अवर अभियंता विनोद कुमार मिश्रा (Representative Annu Singh, Rural Engineering Junior Engineer Vinod Kumar Mishra )को गुरुवार को मौके पर भेजकर स्थालीय निरिक्षण कर मौके की स्थिति की जानकारी कराया |
विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिँह और अवर अभियंता विनोद कुमार मिश्रा ने स्वीकार किया कि पानी निकासी की घोर समस्या है |अन्नू सिँह ने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि जिन लोगों कापानी निकासी में मकान के सामने सहन है वह भी लोक निर्माण विभाग का है पाटकर समतल कर लिया गया है एक सहमति पत्र अपने हस्ताक्षर से देदें कि पानी निकासी नाली निर्माण में हमें आपत्ति नहीं है |इसके बाद नाली खुदाई कर फिलहाल पानी निकासी करके इसे पक्की नाली हेतु टेंडर करके पक्की नाली बनाकर स्थाई समाधान कर दिया जायेगा |सभी उपस्थित मकान वालों और ग्रामीणों ने सर्व सम्मति हामी भरकर अनापत्ती प्रमाण पत्र देने को तैयार हो गये |
उक्त अवसर पर समाज सेवी दिवाकर राय, अशोक कुमार राय,श्री निवास राय, सर्वनंद राय, राजेश कुमार राय उर्फ़ राजुराय, राम नारायण उपाध्याय, मु इजहार ग्राम प्रधान रैथा, कृष्णा नन्द विश्वकर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, बॉलिंन्द्र यादव, महेंद्र यादव, राधेश्याम पाल, राधे श्याम खरवार,मोहर्रम अली, अलीराजा अली, बिस्मिल्लाह अली, रामजी यादव, अनिल प्रजापति, राज कुमार प्रजापति, सीताराम प्रजापति, रोहित प्रजापति सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |

