चंदौली : जनपद में बूथ स्तर पर भरे जाएंगे एसआईआर फार्म, समाजवादी पार्टी ने बनाई रणनीति

चंदौली : जनपद में बूथ स्तर पर भरे जाएंगे एसआईआर फार्म, समाजवादी पार्टी ने बनाई रणनीति

Samajwadi Party की मुगलसराय विधानसभा के नियामताबाद ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पचफेड़वा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। 

चंदौली : जनपद में बूथ स्तर पर भरे जाएंगे एसआईआर फार्म, समाजवादी पार्टी ने बनाई रणनीति

  • MP Virendra Singh बोले ,पार्टी कार्यकर्ता गांव - गांव घर-घर जाकर बीएलओ के माध्यम से सभी लोगों का फॉर्म गंभीरता से भरवाने का करेंगे काम 
  • फॉर्म भरने में अगर किसी प्रकार की परेशानी या समस्या होती है तो पार्टी से संपर्क कर उसे दूर किया जाए : District President Satyanarayan Rajbhar
 पीएनपी नेटवर्क /चन्दौली। समाजवादी पार्टी की मुगलसराय विधानसभा के नियामताबाद ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पचफेड़वा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें SIR के तहत फार्म भरवाने पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी लोगों का फॉर्म बूथ स्तर पर भरवाने पर जोर दिया गया। 

इसके मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता गांव- गांव घर-घर जाकर पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से सभी लोगों का फॉर्म गंभीरता से भरवाने का काम करें। वहीं लोगों को जागरूक किया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़े का तो तमाम चीजों से वंचित लोगों को होना पड़ेगा। इसलिए जागरूक होकर अपना-अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाने का काम करें। 

जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए बीएलओ के साथ सामंजस्य से बनाकर सभी लोगों का फॉर्म भरवाने का काम अवश्य करें। अगर किसी प्रकार की परेशानी या समस्या उत्पन्न होती है तो हम लोगों से संपर्क कर समस्या को दूर करने का काम करें। 

पार्टी द्वारा नियामताबाद ब्लॉक के प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि सरकार किसी न किसी तरह जनता को परेशान और साजिश के तहत वोट काटने का काम कर रही है। लेकिन इसके लिए पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता लगकर इसको फेल करने का काम करें। 

प्रत्येक लोगों का नाम फॉर्म भरकर वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द ने कहा कि एस ए आर फॉर्म भरवाने को लेकर पार्टी गंभीर है। इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि एक-एक लोगों का फॉर्म सही तरीके से भरवा कर जमा करने का काम करें। 

विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव, नफीस अहमद, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष चंद्रभानु यादव, प्रेम तिवारी, लखन्देर बियार, वीरेंद्र यादव, शोएब अख्तर, महेश सोनकर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |