बिना फार्मर रजिस्ट्री कराए नहीं मिल सकेगा किसान सम्मान निधि का लाभ : डीडीएजी भीमसेन

बिना फार्मर रजिस्ट्री कराए नहीं मिल सकेगा किसान सम्मान निधि का लाभ : डीडीएजी भीमसेन

Chandauli के लगभग 1 लाख 18 हजार से अधिक किसानों का Farmer Registry न होने से PM Kisan Samman Nidhi का लाभ नहीं मिल सकेगा। 

बिना फार्मर रजिस्ट्री कराए नहीं मिल सकेगा किसान सम्मान निधि का लाभ : डीडीएजी भीमसेन

  • पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 30 नवम्बर तक करा लें फार्मर रजिस्ट्री, नहीं तो रुक सकती है अगली किस्त

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

Deputy Director Agriculture Bhimsen ने बताया कि वर्तमान में जनपद चंदौली में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं जन सेवा केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। सभी भूखण्डों की खतौनी, आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर फार्मर रजिस्ट्री के लिये अभिलेख जरूरी है। उन्होंने जनपद के किसानों से अपील किया कि कृषि विभाग/राजस्व विभाग/पंचायती विभाग/कामन सर्विस संचालक के कार्मिकों के अलावा अन्य किसी के साथ अपने मो०नं० पर प्राप्त ओ०टी०पी० साझा न करें।


किसान भाईयों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा इसके अन्तर्गत किसानों का आनलाईन डाटा तैयार किया जायेगा। जिसमें कृषक सेल्फ मोड में योजना हेतु दिये गये पोर्टल http://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल ऐप Farmer registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केन्द्रों का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे।


अब तक तहसीलवार कराये गये फार्मर रजिस्ट्री का विवरण


चंदौली तहसील के अंतर्गत में फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य 56124 के सापेक्ष 23 हजार 618 फार्मर रजिस्ट्री पेंडिंग है। चकिया तहसील के अन्तर्गत 52369 फार्मर रजिस्ट्री के सापेक्ष 24105 अभी भी पेंडिंग है, नौगढ़ तहसील अंतर्गत 10204 फार्मर रजिस्ट्री के सापेक्ष 3607 फार्मर रजिस्ट्री अभी पेंडिंग है। पं दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में 35872 फार्मर रजिस्ट्री के सापेक्ष 19208 फार्मर रजिस्ट्री अभी पेंडिंग है। सकलडीहा तहसील में 102421 फार्मर रजिस्ट्री के सापेक्ष 48215 फार्मर रजिस्ट्री अभी पेंडिंग है।


 फार्मर रजिस्ट्री से वंचित सभी किसान भाइयों से अपील है कि स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से अथवा कॉमन सर्विस सेन्टर में आप सभी अनिवार्य रूप से अपनी फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आई०डी० तैयार करा लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त भी उन्हीं किसानों को मिलेगी जो फार्मर रजिस्ट्री करायेंगे। यदि आप सभी किसान भाईयों द्वारा 30 नवम्बर, 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण नहीं कराते है तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त एवं कृषि विभाग की अन्य योजनाओं से वंचित हो सकते है।