मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गांव निवासी रामकिशुन पटेल (65) पड़ाव में मजदूरी करते थे।
पीएनपी नेटवर्क / चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गांव निवासी रामकिशुन पटेल (65) पड़ाव में मजदूरी करते थे। सोमवार की देर शाम पड़ाव से मजदूरी करके ऑटो पर सवार होकर चंदासी कोलमंडी पहुंचे। यहां ऑटो से उतर गए और हिनौली गांव में जाने के लिए मुड़े इसी बीच तेज रफ्तार वाहन ने रामकिशुन को टक्कर मार दिया।
वाहन के धक्के से रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जब तक लोग जुटते वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू शुरू कर दी।
वृद्ध की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया था। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव में पहुंचा तो परिजन रोने बिलखने लगे। पत्नी बसंती देवी व बेटा डबलू पटेल रो रोकर बेहोश हो जा रहा थे।

