जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
![]() |
| जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग |
PNP NetworK / चन्दौली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग District Magistrate/District Election Officer Chandra Mohan Garg की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हर हाल में पूरा करना है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी तैनात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने अब तक अपने क्षेत्र में गणना प्रपत्र का वितरण पूरा नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। चुनाव नियमों के आधार पर ऐसे कर्मियों के खिलाफ एक्शन होगा।उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही है।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक में संबंधित को निर्देश दिया कि तय समय सीमा तक सभी फॉर्म भरवाकर जमा कराएं। इस मामले में किसी भी बीएलओ की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया निष्ठा पूर्वक टीम भावना से कार्य करते हुये समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने के निर्देश देते हुये कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर किसी को कोई असुविधा हो या किसी के द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा हो तो बेहिचक हमे या अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराए।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special intensive review) कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान सकलडीहा के खंड शिक्षा अधिकारी तथा सीडीपीओ द्वारा प्रदर्शन अच्छा प्राप्त न होने पर फटकार लगाते हुवे निर्देशित किया कि अगले दिन समीक्षा बैठक के दौरान प्रदर्शन ठीक नहीं पाया गया कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक प्रतिदिन की जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वी०रा० सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

