क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ परिसर में सवारी गाड़ी चलाने वाले चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli Aditya Langhe के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार द्वारा यातायात जागरुकता माह नवंबर 2025 (November is Traffic Awareness Month ) के अवसर पर थाना नौगढ़ परिसर में सवारी गाड़ी चलाने वाले चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा सभी चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, बसों की फिटनेस, परमिट एवं बीमा की वैधता, वाहन में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर जैसे अनिवार्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बस/आटो/अन्य सवारी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें।
Circle Officer Naugarh ने सभी चालकों को शपथ दिलाते हुए अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग हेतु प्रेरित करें।

.jpeg)
