AIPF leader के नेतृत्व में सैकड़ों मनरेगा मजदूरों मजदूरी भुगतान करने व न होने पर कार्यदायी संस्था पर मुकदमा करने को लेकर शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय पर आवाज उठाई !
- Block Development Officer ने जल्द ही मजदूरी भुगतान को लिस्ट तैयार कर देने व भुगतान का दिया आश्वासन
शहाबगंज / चंदौली : MNREGA scheme नहीं कानून हैं और उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करने का नियम हैं इस कानून के तहत सभी मनरेगा में काम करने के इच्छुक मजदूरों का हर परिवार जाबकार्ड बनेगा व उसी जाब कार्ड पर हाजरी बनेगी और जाब कार्ड मनरेगा मजदूरों के पास रहेगा लेकिन ज्यों -ज्यों दवा की गई और मर्ज बढता गया उसी तरह कार्यदाई संस्था ने भी तु डाल - डाल हम पात-पात की तरह चल कर भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी करती रहीं !
मनरेगा कानून में यह नियम था कि मनरेगा मजदूरों से काम कराने के बाद हर हाल में मजदूरी भुगतान पन्द्रह दिन में कर देना हैं वहीं जो काम करने इच्छुक मनरेगा मजदूर होंगे उसको काम दिया जाएगा लेकिन घोर उल्लंघन हो रहा हैं !
आज सैकड़ों मनरेगा मजदूर रसिया ग्राम पंचायत के जो जून माह में किए थे उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था उन्होंने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कर खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रखी मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर एआईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह से कहा कि मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान हो और न करने पर कार्यदाई संस्था पर मुकदमा दर्ज हो।
उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों ने लिखित तौर पर काम करने का दिन व लगी हाजरी आपके समझ रख रहें हैं तो मजदूरी भुगतान क्यों नहीं होगा रसिया ग्राम पंचायत में सचइ के खेत से बुल्ला के खेत तक , मोती के खेत से भुजाली के खेत तक , सुन्दर पाल के खेत से श्रवण के खेत तक व काली जी मंदिर से साईफन तक काम हुआ लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ हैं जो मनरेगा कानून का उल्लघंन हैं!
Block Development Officer Shahabganj Dinesh Singh ने कहा कि लिस्ट हाजरी लगवाई गयी हैं उसका प्रमाण व अन्य सभी मजदूरों की हस्ताक्षर कराकर कल दें हम मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह में कराया जाएगा !
उन्होंने कहा कि मस्टररोल किसी मजदूरों कि निकाला जा रहा है व काम अन्य मजदूरों से कराया जा रहा हैं उसमें कमीशनखोरी का खेल चल रहा हैं ! मोबाइल से मनरेगा मजदूरों की काम की निगरानी में भी कम मजदूरों कार्य पर लगा कर पुरानी फोटो लगाने का भी खेल चल रहा हैं !

.jpeg)
.jpeg)

