एसआईआर के तहत फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये सरकार : कांग्रेस

एसआईआर के तहत फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये सरकार : कांग्रेस

जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने SIR की ख़ामियों को उजागर करने व फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की माँग को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

एसआईआर के तहत फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये सरकार :  कांग्रेस

पीएनपी नेटवर्क / चन्दौली। जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने एस आई आर की ख़ामियों को उजागर करने व फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की माँग को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

 प्रेस को संबोधित करते हुवे Uttar Pradesh Congress Committee General Secretary Devendra Pratap Singh Munna ने कहा कि जैसे देश में भाजपा सरकार आने से स्विस बैंक से काला धन नहीं आये व अच्छे दिन नहीं आये, जैसे धारा ३७० हटने से आतंकबाद समाप्त नहीं हुआ, ज़ैसे नोटबंदी करने से काला धन नहीं पकड़ाया और लोग परेशान हुवे उसी तरह एस आई आर भी भाजपा सरकार का एक प्रोपगैंडा है इससे देश को आम व्यक्ति को कोई फ़ायदा होने वाला नहीं है यद्यपि लोग परेशान होंगे कष्ट झेलेंगे और भाजपा इसकी आड़ में अपना फर्जी प्रोपगैंडा चलाएगी।


 Congress District President Chandauli Arun Dwivedi ने कहा कि एस आई आर की जटिल प्रक्रिया केवल लोगों को परेशान करने के लिये थोपीं गई है,सरकारी स्कूलों के टीचरों को BLO बनाकर सरकार अपना प्रोपगैंडा कार्य करवा रही है जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग़रीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।सरकार को पंचायत चुनाव व विधानसभा लोकसभा चुनाव एक ही वोटर लिस्ट से करानी चाहिये। ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली सरकार से यह माँग करती है कि एस आई आर के तहत फॉर्म भरने की तिथि कम से कम तीन महीने और बढ़ाई जाय।


 शहर कॉंग्रेस कमेटी मुगलसराय के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में निर्वाचन आयोग BLO के ऊपर इतना प्रेशर बनाकर प्रोपगैंडा कार्य करवा रही है कि काम के दबाव में BLO आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, अबतक 16 BLO ने अलग- अलग जगहों पर एस आई आर से परेशान होकर Suicide कर लिया है। उक्त अवसर पर गंगा प्रसाद दया राम पटेल राकेश पाठक राकेश सिंह असद इकबाल संतोष चौबे सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |